Antarheet: Property dealer Ramesh shot dead
Part 1
Antarheet: Property dealer Ramesh shot dead
Part 2
The police reached on the spot and brought the body to the local civil hospital. The body was handed over to the victim’s family today after a postmortem examination.
On the complaint of the victim’s family members, a case of murder has been registered against Kuldeep of Nahra village and others. Three police teams have been deployed to nab the accused. A property dispute was suspected to be the reason for the murder, the police said.
Thanks To:
http://www.tribuneindia.com/news/haryana/crime/property-dealer-shot-in-sonepat/299781.html
Two arrested for murder
The police last night arrested a woman and her paramour for allegedly murdering her brother-in-law.
The accused have been identified as Jyoti and Vishal of Jhajjar. They allegedly killed Ashok, a property dealer in Baiyanpur, on September 22 to avenge the murder of Jyoti’s husband, Raju, and her mother and father.
Hardeep Singh, DIG, told mediapersons that on the complaint of Ashok’s wife Santosh, a case of murder was registered against unidentified persons.
The accused were arrested in Panipat. The police also seized a country-made pistol and a motorcycle used in the crime.
Jyoti confessed to the crime, alleging Ashok was responsible for the murder of her husband, father and mother over monetary issues.
They were remanded in judicial custody today.
Thanks To:
http://www.tribuneindia.com/news/haryana/crime/two-arrested-for-murder/302216.html
छोटे भाई पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की जेठ की हत्या - Property dealer murder in sonipat, police exposed crime
सोनीपत। बैंयापुर खुर्द में 2012 में हुई प्रॉपर्टी डीलर अशोक की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके पे्रमी को गिरफ्तार किया है। वारदात को पैसों के लेनदेन को लेकर अंजाम दिया गया था। झज्जर जिले के गांव कासनी की 22 वर्षीय नवविवाहिता ज्योति के पति राजू की चार साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में समझौते के तहत मिले 17 लाख
रुपये के लेनदेन को लेकर उसका उसके जेठ अशोक के साथ विवाद था। 23 सितंबर की शाम वह झज्जर निवासी विशाल के साथ सोनीपत के बैंयापुर खुर्द आई और अपने जेठ एवं प्रॉपर्टी डीलर अशोक को पहली गोली खुद मारी। इसके बाद दूसरी गोली उसके प्रेमी ने मारी। यह खुलासा ज्योति व विशाल से पूछताछ के बाद डीआईजी एचएस दून ने बुधवार को पत्रकारों के सामने किया।
डीआईजी ने बताया कि 23 सितंबर को प्रोपर्टी डीलर अशोक कुमार की गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस मान रही थी कि वारदात पैसे के लेनदेन को लेकर अंजाम दी गई है। जांच में सामने आया कि अशोक के छोटे भाई राजू की 2012 में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद ज्योति मायके चली गई। पति की मौत के बाद से उसकी अशोक से खींचतान चल रही थी। पुलिस ने इस एंगल पर काम करना शुरू किया।
पहले तो ज्योति पर कई दिन नजर रखी। इसके बाद देर रात महिला पुलिस टीम की मदद से डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में सीआईए इंद्रवीर व सदर एसएचओ अजय मलिक की टीम ने उसे काबू कर लिया।
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह उसके पति की हत्या के मामले में समझौते के तहत 17 लाख रुपये मिलने थे। उसने आरोप लगाया कि यह पूरी राशि उसके जेठ अशोक ने हड़प ली थी। इस कारण उसने अपने प्रेमी विशाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
तीन महीने पहले हुई विशाल से मुलाकात
पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने पूछताछ में बताया है कि 2011 में उसकी शादी अशोक के छोटे भाई राजू के साथ हुई थी। साल 2012 में राजू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। ज्योति के मां-बाप की हत्या भी करीब 22 साल पहले की गई थी। तीन माह पहले उसकी मुलाकात झज्जर निवासी विशाल के साथ हुई। जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इस कारण विशाल ने भी अशोक की हत्या की वारदात में उसका साथ दिया।
ज्योति ने चलाई पहली गोली
पूछताछ में पता चला है कि ज्योति व विशाल बाइक पर सोनीपत पहुंचे। गली में पीछे से पहले ज्योति ने अशोक को गोली मारी। इसके बाद विशाल ने उसी रिवॉल्वर से फायर किया। गोली लगते ही अशोक गली में गिर गया और दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रिवाल्वर और बाइक बरामद कर ली है।
ज्योति पहुंची सलाखों के पीछे, विशाल एक दिन के रिमांड पर
पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने ज्योति को न्यायिक हिरासत में रोहतक स्थित सुनारियां जेल भेज दिया। आरोपी विशाल को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
Thanks To:
http://www.patrika.com/news/sonipat/property-dealer-murder-in-sonipat-police-exposed-crime-1410234/
No comments:
Post a Comment