Case 3/2017: Baghpat, U.P's three police constable murdered along with three family members
Part 1
Case 3/2017: Baghpat, U.P's three police constable murdered along with three family members
Part 2
The Inside Story
बागपत. दोघट थाना क्षेत्र के गांगनोली गांव मे हुए 2 पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की हत्या में सोमवार को आईजी जोन मेरठ अभय आनंद ने खुलासा कर दिया है। नोएडा एस्टीएफ, बागपत क्राईम ब्रांच ने अगली हत्या को अंजाम देने से पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीएसी के जवानों की हत्या के बाद लूटी गई एसएलआर, रायफल सहित बदमाशों से भारी मात्रा में असलाह पुलिस ने बरामद किया है।
प्रेमिका के प्यार में की हत्या...
- 12 दिन पहले दोघट के गांगनोली गांव मे 2 पीएसी के जवान सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई थी।
- हत्या कर के बाद बदमाश फरार हो गए। इस हत्या को हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 2 युवको ने की थी।
- आईजी जोन मेरठ अभय आनंद ने बताया कि पकड़ा गया युवक पंकज सरिता नाम की लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था।
- लड़की के परिजन उसे शादी करने से रोक रहे थे। इसके बाद पंकज ने लड़की के परिजनों की हत्या की योजना बनाई।
- हत्या करने के लिए पंकज ने साथी हरीश के साथ मिलकर पीएसी के जवानों के हथियार लूट लिए।
- इसके बाद आरोपी पंकज अपने साथी के साथ हरियाणा में जाकर छुप गया।
- दीपावली के दिन हत्या को अंजाम देने से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- बता दें कि पीएसी के जवानों की हत्या बदमाशों ने एसएलआर और अन्य असलाह लूटने के लिए की थी। शासन ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपय ईनाम देने की घोषणा की गई है।
Thanks To:
http://www.bhaskar.com/news/UP-MEER-two-arrested-in-baghpat-family-murder-case-news-hindi-5446263-PHO.html
बागपत में दिनदहाड़े पीएसी के दो जवानों समेत 5 की हत्या
दोघट (बागपत)। पश्चिमी यूपी के बागपत जिले में दिनदहाड़े पीएसी के दो जवानों समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिन जवानों की हत्या की गई वो मृतक परिवार की सुरक्षा में तैनात थे। बागपत पुलिस के मामला आपसी रंजिश का है, जिसमें पहले ही दो हत्याएं हो चुकी हैं।
आईजी जोन मेरठ अजय आनंद ने बताया, “जिस घर में हत्या की यह सनसनीखेज वारदात हुई है, उस घर में पहले भी जमीनी रंजिश में दो की हत्या की जा चुकी है। पूर्व में हुई हत्याओं के बाद घर में सुरक्षा के लिए पीएसी के दो जवान तैनात किये गये थे। हथियारबंद बदमाशों ने जिस तरह घर पर धावा बोला, पीएसी के जवानों को संभलने का भी मौका नहीं मिल पाया।” दिनदहाड़े पांच हत्याओं से गाँव में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को गांव वालों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
जनपद के थाना दोघट क्षेत्रों के गाँव गांगनौली में एक लाख का इनामी रहा प्रमोद (मृतक) व परिक्षित पक्ष में रंजिश चली आ रही है, जिसमें कई हत्याएं भी हो चुकी हैं। पुरानी रंजिश के चलते परिक्षित परिवार के तीन लोगों के अलावा परिवार की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे प्रमोद के भाई प्रवीण का नाम प्रकाश में आ रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर आरोपी प्रवीण आधुनिक हथियारों के साथ अपने आध दर्जन साथियों को लेकर परिक्षित के घर पहुंचा और वहां पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें सविता की प्रीति, ससुर मांगेराम तथा परिवार की सुरक्षा में लगे एक पीएसी के हेड कांस्टेबल राकेश शर्मा तथा कांस्टेबल विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाते समय सविता ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी की। आईजी आनंद कुमार तथा डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं, थाना रमाला क्षेत्रा के गांव किशनपुर बिराल तथा गाँव बुढ़पुर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Two cops among 5 killed as criminals attack Baghpat family
SHO Doghat police station informed that the incident was a fallout of the family's rivalry with that of gangster Pramod Gangnauli.
Three members of a family, including two women, and two policemen guarding them were gunned down by eight persons in Gangnauli village under Doghat police station area in UP’s Baghpat district Monday. An old enmity was stated to be the reason behind the murders. No arrests have been made so far.
According to police, around eight armed assailants barged into the house of Mangeram (65) and fired indiscriminately killing the elderly man along with his daughter Savita (45) and grand-daughter Preeti. PAC jawan Rakesh Kumar and police constable Vijay Kumar Singh too died in the firing while another constable Pratap Singh sustained injuries and has been admitted to a hospital in Meerut.
SHO Doghat police station informed that the incident was a fallout of the family’s rivalry with that of gangster Pramod Gangnauli. In 2013, Pramod had allegedly killed Savita’s son Parikshit over some momentary issue.
“We have launched a massive manhunt to nab the attackers,” said Baghpat SP Poonam.
Thanks:
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/two-cops-among-5-killed-as-criminals-attack-baghpat-family-3076126/
No comments:
Post a Comment